एक दिन में कोरोना के 54 हजार नए केस सामने आए, 1300 लोगों की मौत
नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी जारी है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 हजार मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में करीब 1300 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 54,069 केस सामने आए हैं। इस दौरान 1321 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत सामने आई हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 68,885 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना से अब तक कुल 2 करोड़ 90 लाख 63 हजार 740 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 96.61% है। इसके साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,137 एक्टिव केस कम हुए हैं। इसको मिलाकर अब कुल 6 लाख 27 हजार 57 एक्टिव केस भारत में बचे हैं। कोरोना एक्टिव दर अभी 2.08% पर है।
भारत में 3 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना का कुल आंकड़ा
देश में कोरोना का कुल आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक कुल 3 करोड़ 82 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3 लाख 91 हजार 981 लोगों की मौत हुई है। देश की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.30% है।
देशभर में टीकाकरण की रफ्तार तेजी से बढ़ी
देशभर में बुधवार 23 जून तक 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 28 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 64 लाख 89 हजार 599 टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख 59 हजार 469 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।