पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली, भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण तबाही का मंजर है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों से थोड़ी राहत है। इसके अनुसार बीते 24 घंटों में COVID-19 के 3,66,161 नए मामलों की पहचान हुई वहीं 3,53,818 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया और स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। वहीं इस अवधि में 3,754 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक महामारी के कारण संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,26,62,575 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 2,46,116 है।
मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है। संक्रमण से बचाव के लिए देश में शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,01,76,603 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 30,37,50,077 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,74,606 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए।
इस माह की 1 तारीख को पहला दिन था जब 4 लाख से अधिक संक्रमितों की पहचान 24 घंटे की अवधि में की गई। उस दिन COVID-19 के 4,01,993 नए मामले दर्ज हुए थे और 3,523 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था यानि मात्र दस दिनों के भीतर 1 लाख मामले बढ़ गए।
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। इसके बाद 4 मई 2021 को यह आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया।