national

देश में कोरोना के 26727 नए मामले दर्ज किए गए, केरल में सबसे ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली, भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले में उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को मामलों 23 से ऊपर दर्ज किए गए थे, जहां उससे पहले मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे दर्ज हुई थी। वहीं, अब एक बार फिर मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में शुक्रवार को 26 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। देखा जाए तो केरल ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां देश में रिपोर्ट हो रहे कुल मामलों के आधे दर्ज हो रहे हैं, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि बाकी जगहों पर भी मामलों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। केरल में बीते दिन 15 हजार से ऊपर मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 26,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि केरल में कोरोना के हालात को लेकर केंद्र पहले ही चिंता जता चुका है और वहां महामारी पर काबू पाने के लिए उपाय भी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 28,246 रही।

केरल में बीते दिन 15,914 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 26 हजार से ऊपर मामलों की सूचना दी। यानी केरल से ही आधे से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 122 लोगों की महामारी से मौत हुई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 42 हजार 529 है। इनमें से 12 फीसद मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। टेस्ट पाजिटिविटी रेट भी बढकर 15.32 फीसद हो गया है। केरल में कुल मरने वालों की संख्या 25 हजार 087 हो गई।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 277 लोगों की मौत हुई। बीते दिन 300 से ऊपर मौतें हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 पर पहुंच गई है।’ वहीं, देश में सक्रिय मामले कम हुए हैं। इनका आंकड़ा 3 लाख से नीचे है। देश में अब 2 लाख 75 हजार 224 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 48 हजार 339 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,04,77,338 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 89 करोड़ से ऊपर हो गया है। पिछले 24 घंटे में 64 लाख से ऊपर कोरोना की डोज दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button