उत्तराखण्ड
सूचना आयोग की लिफ्ट में फंसे डाक्टर सहित दो महानुभाव
देहरादून। उत्तराखण्ड सूचना आयोग के भवन की लिफ्ट में बीती 24 अप्रैल को डाक्टर सहित दो व्यक्ति फंसे रहे जिन्हें कुछ देर बाद आयोग के स्टाफ द्वारा बाहर निकाला जा सका।
बीती 24 अप्रैल को दोपहर लगभग 12 बजे मुख्य सूचना आयुक्त के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आये चिकित्सक डा0 डिमरी लिफ्ट से दूसरे तल से नीचे आ रहे थे उसी समय लिफ्ट अचानक रूक गई।
लगभग 15 मिनट बाद डाक्टर सहित दो लोगों के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी मिलने पर आयोग के स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाई और आयोग के बड़े जैनरेटर को चलवा कर लिफ्ट से दोनों को बाहर निकाला। आयोग की प्रभारी सचिव सुश्री शालिनी नेगी से जानकारी ली गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में पता करने के बाद बताया कि वोल्टेज प्रोब्लम की वजह से लिफ्ट की एम.सी.बी. ट्रिप हो गई थी जिस वजह से लिफ्ट रूक गई थी।