सांसद ने किया आइसोलेशन वार्ड का दौरान ली जानकारी

सहारनपुर। कैराना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी ने आज लॉकडाउन के चलते कस्बे में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का दौरा कर क्वारंटाइन व्यक्तियों का हालचाल जाना तथा अधिकारियों से खानपान समेत तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कमियां मिलने पर उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। कैराना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी आज कुंवर शेखर मेडिकल कालेज व एचआर इंटर कालेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में पहुंचे तथा वहां तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी नकुड़ पूरणसिंह राणा, सैक्टर मैजिस्ट्रेट नईम अहमद, सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार से क्वारंटाइन कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा एसडीएम से व्यवस्थाओं व राशन वितरण के बारे में जानकारी लेेकर व्यवस्था पर संतोष जताया। इस दौरान महामंडलेश्वर मार्तंड पुरी, अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी, दीपक गर्ग, गगन गर्ग, हरिप्रकाश, सुरेंद्र पटवारी, अमीन प्रमोद कुमार, डा. जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *