’रिइमेजिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग यूनिवर्सिटी’ पर आयोजित ’ग्लोबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे निशंक

देहरादून। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन रिसर्च एंड कैपिसिटी बिल्डिंग (आईआईएचईडी) की ओर से 6 और 7 अगस्त को ’रीइमेजिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग यूनिवर्सिटी-कंफ्ल्युएंस आफआइडियाज ड्यूरिंग एंड बियोंड द कोविड-19 डिसरप्शन’ विषय पर एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

यह सम्मेलन 6 ग्लोबल एजुकेशन नेटवर्क-एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज (एसीयू), एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू), कोइम्ब्रा ग्रुप ऑफ ब्राजीलियन यूनिवर्सिटीज,लासपाउ (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े नेटवर्क), स्टार स्कॉलर्स नेटवर्क और कतर फाउंडेशन की भागीदारी में हो रहा है।

यह सम्मेलन भारत में शिक्षा और विश्वविद्यालयों के भविष्य को फिर से संवारने और बदलने के उद्देश्य से शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के ठीक बाद आयोजित हो रहा है। भारत सरकार के माननीय केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन के मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) डी पी सिंह तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के महासचिव प्रोफेसर (डॉ) पंकज मित्तल अपनी उपस्थिति से सम्मेलन को गौरवान्वित करेंगे।

इस आयोजन के दौरान भारतीय उच्च शिक्षा परिदृश्य की प्रमुख हस्तियों की गौरवमय उपस्थिति होगी। इन हस्तियों में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) वीरेंदर एस चैहान’ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अनिल डी सहस्त्रबुद्धे तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उपाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) भूषण पटवर्धन प्रमुख हैं।

सम्मेलन में 15 विषयगत पैनल चर्चा आयोजित होगी जिनमें 6 महाद्वीपों और 15 देशों के 80 से अधिक विचारक एक साथ आएंगे।इस दौरान 4 मुख्य व्याख्यान तथा दो विशेष संवाद होंगे जिनमें विश्वविद्यायों की प्रमुख महिला हस्तियों के नेतृत्व में विशेष पैनल भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *