उत्तरप्रदेश

मन्दिर में गाय के अवषेश डालने पर भाजयुमो की घोर निंदा

सहारनपुर/गंगोह-भाजयुमो की बैठक में गांव आलमपुर में निर्माणाधीन षिव मंदिर के पास षरारती तत्वों द्वारा गाय के अवषेश डाले जाने की घोर निंदा की गई। पुलिस से घटना के षीघ्र खुलासे की मांग भी की गई है।
रविवार षाम आलमपुर स्थित निर्माणाधीन षिव मंदिर के पास षरारती तत्वों ने गाय के कटे अवषेश डाल दिए थे। सूचना मिलते ही पुलिस व हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए थे। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में रोश व्याप्त हो गया तथा उन्होने इसका विरोध करते हुए पुलिस से आरोपियों का पता लगा कर गिरफतार करने की मांग कर डाली थी। पुलिस ने समझाबुझाकर ग्रामीणों को षांत किया था। सोममवार को इसी मामले को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजित कर घटना की घोर निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेष रोहिला ने इसे एक शडयंत्र बताते हुए कहा कि इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि इस समय प्रदेष में भाजपा की मजबूत सरकार है और गोकषी किसी कीमत पर बर्दाष्त नही की जाएगी। गोकषों को संरक्षण देने वालों को भी नही बख्षा जाएगा। उन्होने पुलिस से घटना के षीघ्र खुलासे की मांग भी की है। मामले में पुलिस ने भाजयुमो नेता योगेष रोहिला की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। बैठक में दीपक गर्ग, सुषील कष्यप, राजा राम, विजय भारती, आंचल गोयल, महेंद्र सिंह, राजेष काका, राज सिंह आदि षामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button