भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जोशी ने किया पौधारोपण

 

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कण्डोली में मोदी वाटिका का निर्माण किया और वहां पर 70 पौंधे लगाये।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आंवले का पौंधा लगाया। मोदी वाटिका में वृक्षारोपण के बाद भगत ने कहा कि इस 70 साल के भारत के इतिहास में पचास वर्षो से अधिक कांग्रेस ने राज किया, किन्तु हालात ऐसी थी कि यदि वो अमेरिका जाते तो वहां पर उन्हें एक सप्ताह रुकने के बाद वहां के राष्ट्रपति से मिल पाते हैं।

इन पचास वर्षो में कांग्रेस की सरकार ने 400 टन सोना गिरवी रखवा दिया, जो देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने का प्रमुख कारण रहा।उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में अभी तक 12 वर्ष ही सेवा की है और इन वर्षो में इतने ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जो अविस्मरणीय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना जैसी प्रमुख योजनाओं को जनता के बीच लाकर उनका भविष्य संवारा।उन्होनें कहा कि भाजपा ने अभूतपूर्व काम किया, उदाहरण देते हुए कहा कि 370 एवं राममंदिर जैसे फैसलों को सदियों तक याद रखा जाऐगा।प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई दी।उन्होंने भाजपा विधायक गणेश जोशी की सराहना करते हुए कहा कि वह लाकडाउन के दौरान लगातारजनता के बीच सक्रिय रहेऔर उन्होनें पार्टी के सिद्धातों पर चलते हुए जन-जन की सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *