प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बढावा – ई-नेम दिवस का आयोजन
शामली- कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा शहर के नवीन मंडी स्थल पर ई-नेम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरजीत कुमार ने व्यापारियों तथा किसानों को ई-नेम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाये जाने का आहवान किया।
गुरूवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा शहर के नवीन मंडी स्थल पर प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बढावा देने के लिए ई-नेम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपजिलाधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि किसान तथा व्यापारी ई-नेम से जुडे और उसका लाभ उठाये। प्रत्येक माह की 14 तारीख को ई-नेम दिवस आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक माह रियल-ई-ट्रेडिंग व ई-पैमेंट में अधिकतम भारीदारी करने वाले व्यापारी व किसान को ई-नेम श्री की उपाधि दी जायेगी। ई-नेम में किसान तथा व्यापारी को ज्यादा विकल्प, ज्यादा मूल तथा ज्यादा फायदे होगे। इसके माध्यम से पूरे प्रदेश की किसी भी मंडी में किसान अपना माल ऑनलाईन बेच सकेगा। मौके पर उन्होने ई-नेम पॉटल पर अधिक कार्य करने वाले किसान हरपाल सिंह तथा व्यापारी अरूण देशवाल, बाबूराम सैनी व छोटूराम को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने करीब 14 कृषकों को दुर्घटना व फसल बीमा योजना के चेक भी वितरित किये। मौके पर मंडी सचिव विश्वेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश की अन्य मंडियों की तरह शामली नवीन मंडी भी ऑनलाईन हो गई है, जिससे किसान अपना माल ऑनलाईन बेच सकता है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 5200 कृषकों तथा 200 व्यापारियों का शामली नवीन मंडी में रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब व्यापारी तथा कृषण डिजिटल इंडिया से जुडकर ऐप डाउंनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर दर्जनों किसान तथा व्यापारी मौजूद रहे।