पिलो चैलेंज से आगे निकल गईं पायल राजपूत

लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के चैलेंज चले हैं। पिलो चैलेंज में कई सिलेब्स सिर्फ पिलो पहने नजर आ रही थीं। अब पायल राजपूत इससे एक कदम आगे निकल गई हैं। उन्होंने न्यूजपेपर की ड्रेस बनाकर पहन रखी है। पंजाबी और तेलुगु फिल्मों के बाद टीवी के जरिये लोगों के बीच पहचान बनाने वाली पायल राजपूत अपने नए आउटफिट की वजह से चर्चा में हैं। पायल ने कुछ दिनों पहले पिलो चैलेंज लिया था। इसमें वह कपड़ों के बजाय बेल्ट से येलो कलर का तकिया बांधे नजर आई थी। पायल ने इसके साथ कैप्शन में लिखा था कि च्ॉरंटीन है और वह घर पर बोर हो रही हैं। इसके बाद वह अपनी नई ड्रेस को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इसमें उन्होंने न्यूजपेपर पहन रखा है। पायल ने इस आउटफिट के साथ कैप्शन देकर पूछा भी है कि मेरा नया आउटफिट कैसा लग रहा है? पायल ने टीवी डेब्यू सपनों से भरे नैना से किया था। वह गुस्ताख दिल, ये है आशिकी, डर सबको लगता है जैसे सीरियल्स में दिखाई दी हैं। इससे पहले वह पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *