ड्यूटी के दौरान पैर फिसल जाने से एयर फोर्स जवान की मौत
शामली – एयर फोर्स में तैनात एलम ग्राम के विकास की ड्यूटी के दौरान पैर फिसल जाने से सिर में चोट लगने से उपचार के दौरान 12 दिसंबर को मौत हो गयी। जवान के शव को एयर फोर्स के विशेष विमान से हिंडन एयर पोर्ट पर लाया गया। बुधवार की सुबह उसका कस्बे में गमहीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जवान की मौत से गाँव में शौक है।
दरअसल आपको बता दे कि जनपद शामली के एलम ग्राम के विकास नगर निवासी मनोज पंवार का 21 वर्षीय पुत्र दीपक पंवार दो वर्ष एयर फोर्स में भर्ती हुआ था । वर्तमान में गुजरात के वडोदरा में डीजल मिसाईल यूनिट में 6 माह का विशेष ट्रैनिंग ले रहा था। 10/11 दिसंबर की रात्रि को ड्यूटी के दौरान पैर फिसल जाने से उसके सर के आंतरिक हिस्से में काफी चोटे आई, जिसकी उपचार के दौरान 12 दिसंबर को मौत हो गयी। जवान के शव को एयर फोर्स के विशेष विमान से हिंडन एयर पोर्ट पर लाया गया, बुधवार की सुबह उसका कस्बे में गमहीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जवान की मौत से गाँव में शौक की लहर है।
मृतका जवान का पिता मनोज पंवार ने बताया कि मेरा बेटा वडोदरा में तैनात था। 10 दिसम्बर की रात में वहा से फोन आया कि हैडईंजरिंग हो गई। और वह बेहोश है। आप तुरन्त आ जाओ यहा पर। 11 तारीख को हम वहाँ हास्पिटल पहूँच गये। उस समय वह बेहोश था। डॉक्टर ने बताया कि यह कॉमा में है। 12 तारीख को दोहपर बाद उसकी मृत्यु हो गई। बडोदरा मकलपुरा एयरफोर्स स्टेशन में एल.ए.सी. के पद पर तैनात था।