जब ट्रेन में खड़े शाहरुख को सैनिटाइजर देती नजर आईं काजोल!

कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है। इसकी वजह से भारत में भी सिचुएशन पैनिक हो गई है। जहां सरकार इसे लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैला रही है, वहीं बॉलिवुड सिलेब्स भी फैंस से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।
कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कहा कि वे मास्क पहनें, सोशल गैदरिंग्स को अवॉइड करें और सेफ रहें। अब इस लीग में काजोल भी शामिल हो गई हैं जो अपने ही अंदाज में कोविड-19 को लेकर लोगों को अवेयर कर रही हैं।
ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने ह्यूमर और फनी पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं। इन्हें उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस के संदर्भ में एक पोस्ट किया लेकिन इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वाला ट्विस्ट था।
दरअसल, काजोल ने फिल्म के आइकॉनिक ट्रेन सीन का एक मीम शेयर किया जिसमें शाहरुख खान ऐक्ट्रेस के लिए अपना हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं। ट्विस्ट यह है कि काजोल के हाथ में अब सैनिटाइजर है और ऐसा लग रहा है कि वह इसे शाहरुख के हाथ में दे रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार अजय देवगन के साथ पीरियड ड्रामा तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आई थीं। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में सैफ अली खान और शरद केलकर भी अहम किरदारों में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *