‘‘जनवरी 2018 से प्रदेश भर में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा शुरू
पानीपत- नार्थ इण्डिया एंटी क्रप्शन एण्ड क्राइम परिवेंशन ओगेनाईजेंशन की एक बैठक आज लतीफ गार्डन स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी 2018 से प्रदेश भर पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए श्री मलिक ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाए जांए ताकि हरियाली के नाम से जाना जाने वाला हरियाणा हरा भरा रह सके। को नियुक्त किया गया ताकि संगठन को आर्थिक स्तर पर भी मजबूत बनाया जा सके। बैठक में महिला प्रधान सुनीता कश्यप, खजांची संजय कश्यप, देवेन्द्र राणा एडवोकेट ,नारायण पुरी महंत, वेदपाल मराठा, जगजीत सिंह ,रणधीर नागरा, शमशेर सिंह, राधेश्याम, ओम प्रकाश, कर्मबीर सिंह, रणधीर पटवारी, कोमल युवा प्रधान संदीप देशवाल, गुलशन कुमार, शिव कुमार शर्मा, सुमित कुमार, मंयक मलिक, ब्रह्म सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रिपोर्ट- विनोद पांचाल