चारा घोटाला: लालू यादव ने कहा- ‘जेल में बहुत ठंड लगती है,जज ने कहा- ‘तबला बजाइए’
नई दिल्ली: रांची की विशेष सीबीआई अदालत में आज चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद यादव और जज के बीच ‘रोचक’ बातचीत हुई. लालू यादव ने जज से शिकायत की कि उन्हें परिचितों को जेल में उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
इस पर जज ने हंसते हुए कहा कि इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं कि आप सबसे मिल सकें. इसके बाद कोर्ट में सब खिलखिला पड़े. चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला आज भी नहीं हो सका. अब सजा पर रांची कोर्ट में कल बहस होगी.
आज कोर्ट में लालू और जज से बीच क्या बातचीत हुई?
जज ने लालू यादव से कहा कि अदालत में आपकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की व्यवस्था के बारे में विचार किया जा रहा है. इस पर लालू ने अनुरोध भरे स्वर में कहा, ‘‘साहब मुझे अदालत में सशरीर बुलाकर अपना फैसला सुनायें.
जवाब में अदालत ने कहा, ‘‘आपकी पेशी अदालत में कैसे कराई जाए इसके बारे में कल ही फैसला करेंगे.’’ लालू ने कहा, ‘‘साहब फैसला देने के पहले ठंडे दिमाग से विचार करिएगा.’’
इस पर जज ने कहा, ‘‘आपके शुभचिन्तक दूर-दूर से फोन कर रहे हैं.’’ इसके बाद लालू ने कहा, ‘‘हमने कुछ नहीं किया जज साहब, जेल में बहुत ठंड लगती है.’’ इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘‘तबला बजाइये.’’
लालू ने मजाहिया अंदाज में कहा, ‘‘जेल में एक किन्नर भी बन्द है, गलती से आ गया है.’’ इस पर न्यायाधीश ने भी हल्के अंदाज में कहा, ‘‘आप हैं तो सब ठीक हो जायेगा|