एसडीएम ने संचालित स्लाटर हाउसों पर मारा छापा
सहारनपुर/गंगोह- लगातार मिल रही अवैध पशु कटान की शिकायत व अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम ने नगपालिका व जिला पंचायत द्वारा संचालित स्लाटर हाउसों पर छापा मारा।
नगर में चल रहे स्लाटर हाउसों में स्वीकृति से अधिक पशु काटे जाने की सूचनाएं मिलती रही हैं। सरकार द्वारा कड़ाई किए जाने के बावजूद यह कार्य नहीं थम सका। इस बारे में शासन-प्रशासन को शिकायतें भी की जाती रही लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। योगी सरकार बनने के बाद कई बार यहां पशु कटान बंद हो चुका हे। बुधवार रात एसडीएम अमित आसेरी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर की दोनों पशु वधशालाओं की जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे। उनके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। एसडीएम ने जिला पंचायत के स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया तो वहां खुले में पशु कटान होता पाया गया। जब पूछताछ की गई तो एसडीएम को बताया गया कि मशीन खराब होने के कारण ऐसा किया गया हे। यहां उन्होने करीब एक घंटे तक पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के स्लाटर हाउस का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम अपनी टीम के साथ नगरपालिका के स्लाटर हाउस पर पहुंचे। एसडीएम के आने की सूचना के बाद वहां मौजूद कर्मचारी ताला लगाकर भाग निकले। एसडीएम के निर्देश पर ताले को तोड़ दिया गया। यहां भी पशु कटे पाए गए लेकिन जानकारी देने वाला कोई नहीं मिला। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार मोबाइल पर ही लगे रहे। तो योगी सरकार बनने के बाद स्लाटर हाउसों पर छापे के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। एसडीएम ने जांच के बाद दोनों स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर पशु चिकित्सा अधिकारी की सुपुर्दगी में दे दिया। उन्होने बताया कि अवैध रूप से पशु कटान होता पाया गया हे। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कटान भी बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट- अरविन्द टेबक