उत्तर प्रदेश में कम होता नज़र आ रहा हैं कोरोना का संकट, रिकवरी रेट लगभग 92 फीसदी
लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की गति प्रदेश में अब मंद पड़ती जा रही है। आमतौर पर 24 घंटे से अधिक विलंब से रोज की रिपोर्ट जारी करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को सिर्फ 15 घंटे में ही टेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 91.80 प्रतिशत हो गया है। कल की टेस्ट रिपोर्ट आज मिली है। जिसके अनुसार प्रदेश में 6725 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दो लाख पचास हजार से अधिक सैंपल की टेस्टिंग की गई।
प्रदेश में 75 में से सिर्फ 15 जिलों में कोरोना के 49 फीसद संक्रमित हैं। सूबे में अब एक लाख 16,434 एक्टिव केस हैं जबकि बुधवार तक इनकी संख्या 1,23,579 थी। इसमें से भी 60,816 संक्रमित सिर्फ 15 जिलों में हैं। यानी 49.2 फीसद संक्रमित 60 जिलों में हैं बाकी 50.80 हैं। सिर्फ 15 जिलों में ही 2500 से अधिक एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन भी अब धीरे-धीरे काबू में आ रही है। सेकेंड स्ट्रेन ने प्रदेश में जान का सर्वाधिक नुकसान किया है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6725 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 13590 लोगों इसके संक्रमण से उबरे हैं। 24 घंटे में 238 लोगों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में कुल 18588 लोगों ने दम तोड़ा है। 30 अप्रैल के बाद गुरुवार पहला दिन है जबकि प्रदेश के किसी भी जिले में पांच सौ नए केस नहीं मिले हैं। मेरठ में सर्वाधिक 442 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 353 नए केस मिले हैं जबकि 21 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां पर कुल मृतक 2337 हैं। एक्टिव केस भी अब 7363 हैं। लखनऊ के बाद बीते 24 घंटे में वाराणसी में 16, गाजीपुर में 15, आगरा में 12 तथा मेरठ व कानपुर नगर में 11-11 लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में 381, कानपुर में 93, आगरा में 73 तथा गाजीपुर में 39 नए संक्रमित मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 4.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 91.80 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस की जांच के मामले में यूपी शुरुआत से ही देश में अव्वल रहा है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 3.21 करोड़ टेस्ट और कर्नाटक में 2.80 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई है।
बीती 30 अप्रैल से तुलना की जाए तो अब कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में आ रहा है। उस तक 12 लाख से केस थे। रिकवरी रेट 74.1 फीसद था। अब रिकवरी रेट में 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। एक्टिव केस भी 69 प्रतिशत कम हुए हैं। 30 अप्रैल को 3.10 लाख एक्टिव केस थे और अब यह घटकर एक लाख 16 हजार हैं। प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम हो रहा है। 30 अप्रैल को यह 14.1 प्रतिशत था और अब यह सिर्फ 2.15 फीसद रह गया है।