उत्तरप्रदेश

आवला के भाजपा सांसद ने सोनी के परिजनों को हरसम्भव कार्रवाही करने का दिलाया भरोसा

शामली/कांधला- थाना क्षेत्र के गांव गढीश्याम में छात्रा सोनी की हत्या के मामले मे आवला के भाजपा सांसद ने परिजनों ने मुलाकात कर हरसम्भव कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया। उन्होने परिजनों को अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर जेल भेजे जाने का भरोसा दिलाया।
सोमवार की देरशाम बरेली के आवला लोक सभा सीट से भाजपा सांसद धमेन्द्र कश्यप अपन काफिले के साथ गांव गढीश्याम निवासी छात्रा सोनी कश्यप के परिजनों से सात्वना व्यक्त करने के लिये पंहुचे। उन्होने छात्रा के परिजनों से घटना के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि गांव के एक दबंग परिवार के व्यक्ति ने छात्रा सोनी की कॉलेज से लौटते समय निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमे पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल जरूर भेज दिया लेकिन मामले मे उसके साथी सुन्दर, सुरेन्द्र, रोहित फरार चल रहे है। कई बार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने रासुका लगाये जाने की मांग कर चुके है। लेकिन मामले मे कोई कार्रवाही अम्ल मे नही लाई जा सकी। सांसद धमेन्द्र कश्यप ने थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी चौधरी से फोन पर वार्ता करते हुए मामले मे फरार तीनो अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ रासुका व पॉस्कों लगाये जाने के मांग को प्रमुखता के साथ रखा। उन्होने परिजनों को आश्वासन दिया है सोनी की हत्या से पूरा समाज व्यथित है। सोनी को इंसाफ दिलाने के लिये दिल्ली में कैड़ल मार्च निकालकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होने कहा कि कानूनी स्तर पर आरोपीयों के साथ कोई हमदर्दी बतरी नही जायेगा। आरोपियों की सिफारिश करने वाले नेताओं को सबके सिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि लोक सभा सत्र मे सोनी कश्यप हत्या कांड़ को सरकार के समक्ष उठाकर इंसाफ मांगा जायेगा। उन्होने प्रश्न का उत्तर देते कहा कि दो दिन तीन के भीतर सोनी के हत्यारोपीयों पर रासुका के अन्तर्गत कार्रवाही व गिरफ्तारी करा दी जायेगी। प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ से परिवारजनों की सुरक्षा व मदद के वार्ता की जा रही है। जिससे 21 दिसंबर को धरने घेराव की नौबत नही आयेगी। मृतका छात्रा के परिजनो सहित ग्रामीणों ने भाजपा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सांसद के न पंहुचने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सांसद धमेन्द्र कश्यप ने कहा कि छात्रा की निर्मम हत्या से सभी समाज व पार्टी वर्ग लोग क्रोधित है सभी की सात्वना परिवाजनों के साथ हर सम्भव उन्हे इंसाफ दिलाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि गांव परिवार बेटीयों के साथ पूरे क्षेत्र की बेटीयों की सुरक्षा के लिये पुलिस व्यवस्था को और भी अधिक मजबूत करने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग की गई। इस दौरान ओमपाल कश्यप भाजपा उपाध्यक्ष महानगर, सुभाष चंद कश्यप राष्ट्रीय सचिव महर्षि कश्यप् महासभा, सूरज कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष महर्षि कश्यप महासभा, ओमपाल सिंह कश्यप, श्रीनिवास कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button