अधिकारियों को लोकसेवक होने का अहसास दिलाया मण्डलायुक्त ने
-खाद्य व रसद, श्रम, चिकित्सा-स्वास्थ्य, खेलकूद, शिक्षा एवं सेवायोजन की गहन विभागीय समीक्षा
नैनीताल। कुमांऊ क्षेत्र के मण्डलायुक्त राजीव रौतेला द्वारा जारी विभागीय समीक्षा बैठकों में सर्वाधिक प्रशंसनीय पहलू यह रहा कि मण्डलायुक्त जैसे उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को नौकरशाह के बजाय लोकसेवक होने का अहसास दिलाया।
विभागीय समीक्षा के दूसरे दिन खाद्य एवं रसद, श्रम, चिकित्सा-स्वास्थ्य, खेलकूद, शिक्षा तथा सेवायोजन विभागों की समीक्षा की जिसमें मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी सेवा भाव से काम करें। उन्होंने बेहतर काम करके अच्छा लोकसेवक सिद्ध करने के लिये सभी को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी भी बता चुके जनप्रतिनिधियों की महत्ता
मण्डलायुक्त से पूर्व नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन भी विभागीय अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों के महत्व को रेखांकित कर चुके हैं।
कुमांऊ क्षेत्र के मण्डलायुक्त व नैनीताल के जिलाधिकारी लोकतंत्र में जनता को सर्वोपरि स्थान दे रहे हैं जो कि सराहनीय है।