न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इयान स्मिथ को बर्ट सटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया

वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर इयान स्मिथ को ‘क्रिकेट में उत्कृष्ट सेवाओं’ के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बर्ट सटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया है। एनजेडसी के चेयरमैन ग्रैग बार्कले ने स्मिथ को सोमवार को यहां न्यूजीलैंड क्रिकेट के वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में मेडल प्रदान किया।
स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए 63 टेस्ट और 98 वनडे मैच खेले हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्मिथ पिछले दो दशक में लगभग 112 टेस्ट मैचों में कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों के गवाह रहे हैं।
स्मिथ ने हॉक्स बे में अपने घर से वीडियो कॉल के माध्यम से कहा, मैं बहुत आभारी हूं। जब मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं जिन्होंने पहले ये अवॉर्ड जीता है तो ये काफी इमोशनल करने वाला है।
उन्होंने आगे कहा, मैंने टेस्ट क्रिकेट के हर एक मिनट से प्यार किया है। ब्रेंडन (मैक्कलम) के 300 की याद मेरे दिमाग में हमेशा रहेगी। लॉर्डस और होबार्ट में टेस्ट जीत, रॉस टेलर के 290 रन, ईडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ और पिछले साल लॉर्डस में विश्व कप फाइनल का रोमांचक मुकाबला।
स्मिथ से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी वाल्टर हैडली, मर्व वालेस, जॉन आर रीड, ग्राहम डाउलिंग, सर रिचर्ड हैडली और इवेन चैटफील्ड जैसे दिग्गज यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।
अन्य पुरस्कारो में सोफी डिवाइन और डेवोन कॉनवे को क्रमश: साल की महिला और पुरुष टी-20 सुपर स्मैश खिलाडिय़ों के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
दोनों ही खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी टीमों को घरेलू टी 20 टूर्नामेंट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *