उत्तराखण्ड

निर्भीक, निडर पत्रकारिता का ब्राण्ड बन कर उभरा है पर्वतजन

-पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित किये गये कई प्रतिष्ठान, संस्थान व महानुभाव
देहरादून। सूचना विभाग से लाखों रूपयों के विज्ञापनो से उपकृत होने वाली सूची में भले ही पर्वतजन का कहीं जिक्र नज़र नहीं आता हो परन्तु पर्वतजन निर्भीक, निडर पत्रकारिता के क्षेत्र में ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो चुका है।
मृदुभाषी स्वभाव के पर्वतजन परिवार के मुखिया शिवप्रसाद सेमवाल भले ही व्यक्तित्व से सामान्य दिखाई देते हों परन्तु उनके नेतृत्व में प्रकाशित हो रही पत्रिका पर्वतजन हो या पर्वतजन न्यूज पोर्टल, उनकी लेखनी कभी भी राजनेता अथवा अधिकारी के कद या पद के समक्ष भी समझौता करती नहीं दिखती है।


उत्तराखण्ड तीर्थाटन व पर्यटन के लिये प्रसिद्ध है। इस संदर्भ में पर्यटकों के लिये बेहतर सुविधा देने वाले प्रतिष्ठानों, बढ़ावा देने वाले संस्थानों को प्रोत्साहित करने के इरादे से पर्वतजन ने एक सराहनीय पहल करते हुए पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसके लिये विभिन्न श्रेणियों में जे0एस0आर0 कान्टिनेन्टल, होटल निर्वाण, वैली रिजार्ट, विशाल हिल गेस्ट हाउस, नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउन्टीनियरिंग, त्वचा योगशाला, गढ़वाल मण्डल विकास निगम, कुकरेजा इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेन्ट आदि को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में विधायक खजान दास, हेमलता ढौंढियाल, के0डी0 भट्ट, जगमोहन मेहदीरत्ता, शादाब शम्स, वाई0एस0 पांगती जैसे विशिष्ट जन उपस्थित थे। पर्वतजन परिवार के गजेन्द्र रावत, भूपेन्द्र कुमार, चन्द्रवीर गायत्री ने समारोह में प्रमुख भूमिका निर्वहन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button